Viral Girl Of Prayagraj Mahakumbh 2025: आमतौर पर गोरे रंग को खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है।लेकिन सांवली सूरत के आकर्षण की अपनी ही अलग बात है। सांवली सूरत हो और उस पर नीली आंखें हो, तो फिर चार चांद लगना तय है। ऐसी ही सांवली सूरत और नीली आंखों की धनी 16 साल की मोनालिसा महाकुंभ में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। प्रयागराज के महाकुंभ से मोनालिसा के एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। हर कोई मोनालिसा के सेल्फी खिंचवाने के लिए बेकरार नजर आ रहा है।
मोनालिसा मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं। मोनालिसा महाकुंभ मेले में मालाएं बेच रही हैं। मोनालिसा से माला खरीदने के लिए महाकुंभ में लाइन लग रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मोनालिसा बताती हैं कि उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है और उनके ढ़ेर सारे फॉलोवर्स भी हैं। मोनालिसा सेल्फी के लिए लग रही लाइनों की वजह से परेशान भी हो रही हैं।
इंस्टाग्राम पर @Shivam_bikaneri_official नाम के हैंडल से इंदौर की मोनालिसा के कई वीडियो शेयर
किए हैं। जिसमें मोनालिसा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रही हैं। एक वीडियो
में शिवम मोनालिसा से फोटो खिंचवाने के फायदे बता रहे हैं। शिवम कह रहे हैं कि आप
फोटो खिंचवाओं, आपको पैसे आएंगे, आपको फॉलोवर मिलेंगे।
वहीं, एक दूसरे वीडियो में मोनालिसा से शादी के बारे में पूछा जा रहा है, तो कहती हैं कि वह अभी छोटी है। उसकी उम्र सिर्फ 16 साल है। जब मोनालिसा से पूछा गया कि इतने लोग उसके पीछे हैं, कोई पसंद आया? तो मोनालिसा ने जवाब देते हुए कहा- नहीं भैया, हमारे यहां ऐसा नहीं होता. मैं क्या आप कोई भी माला बेचने वाली लड़की से पूछो. हम माता-पिता की मर्जी से ही शादी करते हैं।
बता दें कि प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मोनालिसा के साथ सेल्फी खिंचवाने का क्रेज इस कदर है कि लोग मोनालिसा से ज्यादा दाम देकर मालाएं खरीद रहे हैं। ताकि वह इस लड़की के साथ फोटो खिंचवा सकें। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस लड़की की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स मोनालिसा की खूबसूरत आंखों की तारीफ कर रहे हैं, तो कई बातें सुनकर उसके संस्कारों की तारीफ करते नहीं थक रहें।
All Photo Credit: X
Tags
महाकुंभ में नीली आंखों वाली लड़की का वीडियो
indore
Mahakumbh Me Maala Bechne Waali Ka Viral Video
monalisa
prayagraj
viral girl