Sky Force Movie Review: अक्षय कुमार की शानदार वापसी, फिल्म का क्लाइमेक्स भर देगा आंखों में आंसू ,5 में से 4 स्टार


Sky Force Movie Review: लंबे अर्से से एक हिट फिल्म की तलाश कर रहे अक्षय कुमार के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है। अक्षय की फिल्म स्काई फोर्स दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। इस फिल्म के साथ एक्टर वीर पहारिया ने डेब्यू भी किया है। जिन्होंने स्काई फोर्स में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 

स्काई फोर्स सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। जिसकी झलक आपको फिल्म के अंत में दिखाई देती है। स्काई फोर्स 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में इंडियन एयर फोर्स की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित फिल्म है।
 
इस फिल्म के जरिए आप महसूस करेंगे कि किसी फौजी के लिए देश पर मर मिटने का जज्बा क्या होता है। और हां, अगर आप थोड़े भी इमोशनल इंसान हैं, तो फिल्म आपकी आंखों में आंसू जरूर ला देगी। वो आंसू, जिसके जरिए आप इस युद्ध में मारे गए भारत के वीर जवानों को एक तरह से अपनी श्रद्धांजलि दे रहे होंगे। 

कहानी

फिल्म स्काई फोर्स की कहानी असल में भारत की वायुसेना की शौर्य गाथा है। दरअसल, 1965 में कश्मीर को हथियाने के लिए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जंग की शुरू कर दी थी। 

उस वक्त पाकिस्तान को अमेरिका से मुफ्त में फाइटर जेट मिले थे। लाल बहादुर शास्त्री देश के प्रधानमंत्री थे। देश की माली हालत ठीक नहीं थी। 

वहीं, भारत की वायुसेना के पास पुराने जमाने के विमान थे, जो पाकिस्तान से मिले फाइटर जेट से मुकाबले में कमजोर थे। लेकिन इन कमजोर फाइटर जेट से कैसा युद्ध लड़ा गया, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग

विंग कमांडर के ओ आहुजा के किरदार में अक्षय कुमार ने बेहतरीन एक्टिंग की है। इस फिल्म के जरिए अक्षय ने साबित कर दिया क्यों उन्हें खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। अक्षय ने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठा रखा है, जो इस फिल्म की खास बात भी है। 

वहीं, वीर पहारिया ने अपनी पहली ही फिल्म में छाप छोड़ने में कामयाब रहे। निमरत कौर ने साधा हुआ अभिनय किया है, लेकिन सारा अली खान फिल्म में निराश करती हैं। अगर इस फिल्म की कोई कमजोर कड़ी रही, तो शायद वो सारा अली खान ही थीं, जिनके किरदार के पास स्कोप था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। 

फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर के दोस्त की भूमिका निभाने वाले सोहम मजूमदार स्काई फोर्स में आपको नजर आएंगे। उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है, लेकिन फिल्म में उनका किरदार बहुत छोटा है। मनीष चौधरी, वरुण बडोला और शरद केलकर ने भी अपने किरदार ईमानदारी के साथ निभाए हैं।

म्यूजिक 

स्काई फोर्स एक वॉर फिल्म है, जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक का अपना एक खास रोल होता है। स्काई फोर्स का बैकग्राउंड म्यूजिक दमदार है, लेकिन फिल्म के गाने कमजोर हैं। 

सिर्फ बी प्राक का गाना ‘माए तेरी मिट्टी बुलाए’ सुनने लायक है। पुराने हिट गाने को नए फिल्मों के लिए रिक्रिएट करनेवाले संगीतकार तनिष्क बागची ने इस फिल्म में निराश किया है।

स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन

स्काईफोर्स की स्टोरी और स्क्रीनप्ले संदीप केवलानी ने लिखा है, जिन्होंने अभिषेक अनिल कपूर के साथ मिलकर फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। स्काई फोर्स एक एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसका क्रेडिट दोनों निर्देशकों को भी जाता है। फिल्म छोटी और एंगेजिंग है। यह फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। 

5 में से 4 स्टार

India4Cinema की ओर से अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को 5 में से 4 स्टार मिलते हैं।120 करोड़ रूपए की लागत से बनी यह फिल्म 26 जनवरी के मौके पर आपको जरूर देखनी चाहिए। 

यह फिल्म भारतीय वायुसेना के पराक्रम की कहानी है, जिसे देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। क्लाइमेक्स इस फिल्म की जान है, जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। कुलमिलाकर स्काई फोर्स एक शानदार फिल्म है, जिसका मजा आप थियेटर में बिना कुछ सोचे उठा सकते हैं।

 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने