ऑस्कर की तरफ रणदीप हुड्डा ने बढ़ाया पहला कदम, आमिर खान की 'लापता लेडीज' बाहर


Oscar 2025: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड 'ऑस्कर' की रेस से अभिनेता रवि किशन की फिल्म
लापता लेडीज बाहर हो गई है। वहीं, रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर समेत भारत की 5 फिल्मों को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। दरअसल, अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल के ऑस्कर के लिए चुनी गई 323 फीचर फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। 

इनमें से दुनियाभर की 207 फिल्मों को बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में भारत की पांच फिल्मों ने जगह बनाई है। इन फिल्मों में शामिल हैं: कांगुवा आदुजीविथम, संतोष, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट और गर्ल्स विल बी गर्ल्स.

 

बता दें कि नॉमिनेशन के लिए वोटिंग 8 से 12 जनवरी 2025 तक होगी। फाइनल नॉमिनेशन फिल्मों की लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को घोषित की जाएगी। इस साल का ऑस्कर समारोह का आयोजन 2 मार्च, 2025 को डॉल्बी थिएटर में होगा.


खत्म हुआ लापता लेडीज का सफर

भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर के लिए भेजी गई फीचर फिल्म की कैटेगरी में किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को भी भेजा गया है। ऑस्कर में भेजे जाने पर अपनी फिल्म को लेकर निर्माता आमिर खान और निर्देशक किरण राव को खासी उम्मीदें थीं। लेकिन 'लापता लेडीज' फाइनल शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में नाकामयाब रही। बताते चलें कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 13 मेंबर वाली ज्यूरी ने फिल्म लापता लेडीज को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा गया था।


रणदीप हुड्डा ने पहली परीक्षा पास की

ऑस्कर के लिए बेस्ट फीचर फिल्म के लिए जिन पांच फिल्मों ने फाइनल लिस्ट में जगह बनाई है, उनमें रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर शामिल है। इस फिल्म में विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका रणदीप हुड्डा ने निभाई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन भी रणदीप हुड्डा ने ही किया था। 22 मार्च 2024 को फिल्म रिलीज हुई थी। जिस पर कई वजहों से विवाद हुआ था। 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31.23 करोड़ का कारोबार किया था।

 

महेश मांजरेकर ने छोड़ी स्वातंत्र्य वीर सावरकर

शुरुआत में इस फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर कर रहे थे। लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया था। जिसके बाद रणदीप हुड्डा ने फिल्म के निर्देशन का जिम्मा खुद संभाला था। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा की अदाकारी की खूब तारीफ हुई। अब इस फिल्म में ऑस्कर के लिए अपने पड़ाव को पार कर लिया है। जिसे रणदीप हुड्डा की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।


Photo Credit: Aamir Khan Productions & Anand Pandit Motion Pictures 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने