![]() |
Photo Credit: Samay Raina Youtube |
किसी ने सच ही कहा है कि सूरत से ज्यादा सीरत मायने रखती है। इस बात को सच साबित कर दिखाया है खुशी सैनी। यंग खुशी सैनी ने हाल ही में स्ट्रीम हुए कॉमेडियन समय रैना के फेमस शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। खुशी सैनी शो के इस एपिसोड में लखनऊ के युवराज गुप्ता के साथ विनर रहीं। खुशी ने 90 सेकंड की परफॉर्मेंस से जजेस का दिल जीत लिया। शो को जज कर रहे यशराज मेहरा ने खुशी को पहचान लिया और उनको वायरल गाने का जिक्र किया।
बता दें कि इससे पहले खुशी मशहूर रैपर रफ्तार के एक ऑनलाइन म्यूजिक शो की विनर भी रह चुकीं हैं। खुशी ने शो के दौरान समय रैना को बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो भी शेयर किया था। जब खुशी से समय ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि अब कोविड खत्म हो गया तो फिर उन्होंने मास्क क्यों पहना हुआ है? खुशी ने जवाब में कहा कि मास्क इसलिए पहनती क्योंकि लोग उन्हें उनके आर्ट के लेवल पर जज करें, न की लुक्स के लेवल पर।
खुशी सैनी से उनके फ्यूचर गोल्स को लेकर सवाल पूछ गया, तो उन्होंने कहा कि वह बहुत सारा पैसा कमाना चाहती हैं। ताकि वो अपने पापा को सपोर्ट कर सकें।एपिसोड जीतने पर खुशी को दो लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है। साथ ही शो के इस एपिसोड के स्पांसर ने खुशी के साथ उनकी कंपनी के लिए एक म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूस करने का ऑफर भी दिया है।
Photo Credit: Khushi Saini Instagram
इस तरह रैप सिंगर बनीं
खुशी सैनी ने शो अपने रैपर बनने के पीछे की कहानी भी बताई। खुशी ने बताया कि उन्होंने कोविड के दौरान रैप करना शुरू किया था। शुरुआत में उन्हें डर था कि उनके पापा उन्हें रैप करने की इजाजत नहीं देंगे। लेकिन उनके पिता ने उनको सपोर्ट किया। खुशी ने कहा कि वह रैपर रफ्तार को अपना आदर्श मानती हैं। उन्हीं से सीखकर उन्होंने रैप करना स्टार्ट किया है।
खुशी को विक्टरी एंथम से मिली पहचान
खुशी सैनी एक उभरती हुई रैप सिंगर हैं। उनका और सिंगर लश्करी का गाना 'विक्ट्री एंथम' सोशल मीडिया पर कई महीनों से धमाल मचा रहा है। यह गाना तब और सुर्खियों में आया जब मशहूर रैपर रफ्तार ने एमटीवी के शो 'हसल' में भाग लेने आए लश्करी की तारीफ करते हुए खुशी और लश्करी के गाने का जिक्र किया था। खुशी ने गाने 'विक्टरी एंथम' को अपने यूट्यूब चैनल को 22 अगस्त 2024 पर पब्लिश किया था। जिसे अब तक 39 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को खुशी और लश्करी ने मिलकर लिखा और गाया भी है। संगीत ऑडियो क्रेकर ने दिया है।