Sangeeta Bijlani: सलमान खान के साथ शादी के छप गए थे इनविटेशन कार्ड

संगीता बिजलानी और सलमान खान

सलमान खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सलमान अभी तक कुंवारे हैं और हमेशा से उनके फैंस शादी को लेकर सलमान की फिक्र करते रहे हैं।इतना ही नहीं उनकी लव लाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रही हैं। सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। इन अभिनेत्रियों में संगीता बिजलानी, सोमी अली खान, ऐश्वर्या राय और कैटरीना शामिल है। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था.जब सलमान की शादी के कार्ड भी छप चुके थे। लेकिन शादी नहीं हो सकी थी।

 

संगीता बिजलानी ने उठाया राज से पर्दा

90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं संगीत बिजलानी ने हाल ही रियलिटी टी शो इंडियन आइडल पर सलमान और उनकी शादी से जुड़े राज से पर्दा हटाया है। दरअसल, इस शो में 90’s के म्यूजिक को सेलिब्रेट किया जा रहा था। संगीता बिजलानी इस एपिसोड में बतौर गेस्ट इनवाइट किया था। कंटेस्टेंट रितिका ने संगीता बिजलानी ने उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा, जिसे सुनकर संगीता बिजलानी हैरान हो गई। रितिका ने सलमान उनकी शादी को लेकर सवाल किया कि क्या आपकी और सलमान खान की शादी के कार्ड छपने की बात सच हैसंगीता ने चौंकते हुए कहा कि हां ये झूठ तो नहीं है।

सलमान खान और सोमी अली खान

 

सोमी अली की वजह से टूटी शादी ?

कहा जाता है कि संगीता बिजलानी और सलमान खान ने साल 1986 में डेटिंग शुरू की और आठ साल तक सीरियस रिलेशनशिप में रहे। दोनों का प्यार खूब परवान चढ़ा और रिश्ता इतना मजबूत हो गया था कि सलमान और संगीता शादी करने जा रहे थे। सलमान-संगीता की शादी के इनविटेशन कार्ड भी छप चुके थे। हालांकिशादी की डेट से ठीक एक महीने पहले अचानक किसी बात को लेकर यह शादी रद्द कर दी गई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि संगीता बिजलानी और सलमान खान का ब्रेकअप पाकिस्तानी-अमेरिकी एक्ट्रेस सोमी अली की वजह से हुआ था। दरअसल, संगीता को सलमान और सोमी के अफेयर का पता चल गया था। जिसकी वजह से उन्होंने सलमान खान के साथ ब्रेकअप कर लिया था। बता दें कि सोमी अली 15 साल की उम्र से सलमान खान की दीवानी थीं बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए भी वह भारत आईं और फिर सलमान के रिलेशनशिप में रहीं। हालांकिकहा जाता है कि सलमान के अपमानजनक व्यवहार की वजह से उन्होंने भी सलमान खान के साथ ब्रेकअप कर लिया था। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने