Movie Review- Baby John: वरूण धवन की फिल्म में कुछ नया नहीं


वरुण धवन (varun dhawan)  की फिल्म बेबी जॉन (baby john) क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें वरुण धवन का नया अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश (keerthy suresh) ,वामिका गब्बी (wamiqa gabbi) ,जैकी श्रॉफ (jackie shroff)  और राजपाल यादव (rajpal yadav) अहम किरदार निभा रहे हैं। बेबी जॉन एक लंबी फिल्म है। जिसकी ड्यूरेशन 2 घंटे 44 मिनट है।

कहानी 

फिल्म की कहानी वरुण धवनयानि बेबी जॉन की जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म में एक्शन,ड्रामाभर-भर कर आपको देखने को मिलेगा। फिल्म के जरिए सामाजिक संदेश देने की कोशिश भी की गई है। इस फिल्म को एटली (atlee kumar)  ने प्रोड्यूस किया है। उन्होंने शाहरुख खान(shahrukh khan) की फिल्म पठान (pathan) का डायरेक्शन किया था। उस फिल्म में भी सामाजिक मुद्दों को उठाया गया था। बेबी जॉन देखेंगे तो आपको पठान की याद आ ही जाएगी। 

बेबी जॉन की कहानी महिला सुरक्षा( women safety) और बाल तस्करी यानी चाइड ट्रेफिकिंग (child trafficking)  जैसे मुद्दे को लेकर आगे बढ़ती है। फिल्म में जॉन उर्फ DCP सत्या (वरूण धवन) अपनी पुरानी जिंदगी को छुपाकर केरल में अपनी बेटी खुशी (जारा जियाना) के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहा है। जॉन की बेटी खुशी उसे बेबी के नाम से पुकारती है। इसलिए फिल्म का नाम बेबी जॉन रखा गया है।लेकिन कहानी कुछ देर आगे बढ़ती है, और जॉन की पुरानी जिंदगी नई पर हावी होने लगती है। 

फिल्म में विलेन की भूमिका जैकी श्रॉफ ने निभाई है। नाना जी (जैकी श्रॉफ) मानवतस्करी का सिंडिकेट चलता है। जिसकी टक्कर जॉन से होती है। हीरो और विलेन की लड़ाई में क्या-क्या होता है ? जॉन अपनी बेटी को कैसे बचाता है ? पूरी फिल्म इस पर आधारित है।

एक्टिंग 

फिल्म में वरुण धवन नेपूरी ईमानदारी के साथ अपने किरदार को जिया है। लेकिन इस फिल्म की कहानी उनकी हालही में स्ट्रीम हुई वेब सीरीज सिटाडेल- हनी-बनी की तरह नजर आती है। ऐसा लग रहा हैकि सिटाडेल का अगला सीजन थियेटर में देख रहे हैं। वहीं, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के किरदारों में ताजगी नहीं है। 

वैसे भी इस तरह की फिल्मों में, हीरोइन के पास करने के लिए कुछ नहीं होता। अब बात विलेन यानि जैकी श्रॉफ की। जैकी एक मंझे हुएअभिनेता हैं। लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार लोगों को डराने में नाकाम रहा। इसमें कसूर जैकी का नहीं बल्कि फिल्म की कहानी है। उनका कैरेक्टर आधा-अधूरा सा लगता है।

 रामसेवक के किरदार में राजपाल यादव के पास ज्यादा करने के लिए कुछ नहीं है। फिर भी फिल्म में वो अपनी छाप छोड़ते नजर आते हैं। इस फिल्म की कोई जान है, तो वो है जारा जियाना (zara ziyanna) । चाइड आर्टिस्ट जारा और वरूण के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिलती है।फिल्म में सलमान खान (salman khan) ने एक छोटा सा किरदार निभाया है। जो कोई खास असर नहीं छोड़ता।

डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और संगीत

कहानी के लिहाज से कलीस (kalees) का डायरेक्शन ठीक है। अगर स्क्रीनप्ले और स्टोरी पर मेहनत की जाती, तो कमाल हो सकता था। लेकिन मानव तस्करी जैसे सब्जेक्ट पर कई फिल्में बन चुकी है। इसलिए फिल्म में नयापन नहीं है। और न ही कहानी को नए तरीके से कहने की कोशिश की गई है। 

फिल्म प्रिडिक्टेबल है, यानि आप बता सकते है,इसके बाद यह होगा। जिसकी वजह से दर्शक फिल्म देखते वक्त एक्साइटमेंट फील नहीं करते। फिल्म की कहानी एटली,कलीस और सुमित अरोड़ा ने मिलकर लिखी है। स्क्रीनप्ले कलीस ने लिखा है। इस नाते फिल्म दरोमदार कलीस के कंधों पर हैं। 

अफसोस उनकी फिल्म स्क्रीनप्ले और स्टोरी दोनों लेवल पर कमजोर नजर आती है। फिल्म के कई डायलॉग घिसे-पिटे हैं। जो थियेटर में दर्शकों को बोर करने लगते हैं। म्यूजिक डायरेक्टर थमन एस का संगीत बेअसर है। जिसकी वजह से फिल्म कमजोर लगती है। बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है। जो फिल्म को थोड़ा बहुत संभाले हुए है।  

5 में से 2.5 स्टार

India4cinema की तरफ से 85 करोड़ रूपए की लागत से बनी वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को मिलते हैं 5 में से 2.5 स्टार। बता दें कि बेबी जॉन एटली की फिल्म तमिल थेरी (theri) पर बेस्ड है।जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। 2016 में बनी फिल्म का 2024 में क्यों रीमेक किया गया? समझ नहीं आता। 

दस साल में एक जेनेरेशन बदल जाती है, और 2016 की कहानी पर 2024 में कमाल की उम्मीद नहीं कर सकते। इंटरनेट की दुनिया में रीमेक बनाना बहुत रिस्की है। दर्स पहले से ज्यादा फिल्में देखने लगे हैं। कई बार ओरिजनल फिल्मे उन्होंने पहले से देखी होती है। फिर भी बॉलीवुड में इस तरह-तरह की गलतियां बार-बार हो रही है। कुल मिलाकर अगर आप वरूण धवन के फैन हैं, तो फिल्म देख सकते हैं। वर्ना आपको इस फिल्म को देखने की वजह खुद आपको तलाशनी होगी।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने