कुमार विश्वास का सोनाक्षी सिंहा पर व्यंग्य पड़ा भारी, सुप्रिया श्रीनेत ने कवि को जमकर लगाई लताड़



कवि कुमार विश्वास (poet kumar vishwas) अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस पर दिए उनके बयान से हंगामा खड़ा हो गया है।दरअसल, विश्वास ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)पर बिना नाम लिए जुबानी हमला किया है। विश्वास ने मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कहा- "अपने बच्चों को रामायण के बारे में सिखाएं, नहीं तो ऐसा हो सकता है कि आपके घर का नाम तो 'रामायण' हो, लेकिन आपके घर की 'लक्ष्मी' कोई और उठा कर ले जाए"

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित घर का नाम ‘रामायण’ है। उनकी बेटी सोनाक्षी ने हाल ही में अपने सात साल पुराने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है। जैसे ही कुमार विश्वास का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ, वैसे ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

सोनाक्षी के समर्थन में उतरीं सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (supriya shrinate) सिन्हा परिवार के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखा है। सुप्रिया ने लिखा-
 “अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियाँ बटोरेंगे?
 
ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाज़ा लग ही गया है। कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया
 
आपके शब्द ‘वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा’. क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?
 
विवाह और दांपत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और आपसी प्रेम है. कोई किसी को कहीं उठा कर नहीं ले जाता। दो मिनट की सस्ती तालियाँ तो आपको ज़रूर मिलीं लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया. आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफ़ी माँगनी चाहिए”
 

मुकेश खन्ना ने बनाया सोनाक्षी का मजाक

ऐसा ही नहीं है कि सोनाक्षी सिंहा को पहली बार विवाद हुआ है। हाल ही में  एक्टर मुकेश खन्ना (mukesh khanna) ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा के सामान्य ज्ञान को लेकर टिप्पणी की थी। जिस पर विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद सोनाक्षी सिंहा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मुकेश खन्ना को जवाब दिया था। हालांकि मुकेश खन्ना की सफाई के बाद यह विवाद खत्म हो गया था।

विवादों से पुराना नाता

कुमार विश्वास हिंदी के नामी कवियों में एक हैं। कहा जाता है कि कवि पाठ के लिए वो भारत में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। कुमार विश्वास हर वर्ग के श्रोताओं में लोकप्रिय हैं। लेकिन कई बार उनके बयानों की वजह से बखेड़ा खड़ा हो जाता है। केरल की नर्सों पर रंगभेदी टिप्पणी को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर विश्वास को सफाई देनी पड़ी थी। हाल ही में एक कार्यक्रम में विश्वास ने बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को टिप्पणी की थी। जिस पर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने उनका खरी-खोटी सुनाई थी।

राजनीति में रहे नाकाम

कुमार विश्वास राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। दरअसल, विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने 2014 में अमेठी से राहुल गांधी (rahul gandhi) के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें उनकी बुरी तरह हार हुई थी। गुजरते वक्त के साथ उनका राजनीति से मोहभंग हो गया और अब कवि सम्मेलनों के साथ-साथ राम कथा करते दिखाई दे रहे हैं।
 

यह भी पढे:

BJP MP Tejasvi Surya Wedding: तेजस्वी सूर्या ने भरतनाट्यम कलाकार सिवाश्री स्कंदप्रसाद से रचाई शादी

https://www.india4cinema.com/2025/03/bjp-mp-tejasvi-surya-wedding.html


Veteran Actor Govinda के सेक्रेटरी Shashi Prabhu का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

https://www.india4cinema.com/2025/03/veteran-actor-govinda-shashi-prabhu.html


Anupam Kher Birthday: संघर्ष से सितारों तक का सफ़र, जानिए कैसे तय किया कामयाबी का सफर


राज कपूर की होली: जब रंगों में घुल जाता था पूरा बॉलीवुड



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने