मीका ने बताया सलमान खान दोस्तों की किस बात से नाराज होते हैं

 

सलमान खान अपनी प्रोफशनल और पर्सनल लाइफ दोनों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। सलमान को यारों का यार माना जाता है। लेकिन सलमान अपने दोस्तों से नाराज होते हैं, तो क्या करते है? इस बात का खुलासा मशहूर सिंगर मीका सिंह ने किया है। दरअसल एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने सलमान खान से जुड़े कई राज खोले। मीका सिंह के पूछा गया कि क्या उनके और सलमान खान के बहुत अच्छे रिश्ते हैं। तो मीका सिंह ने इस बात को स्वीकार किया।

मीका सिंह ने बताया कि उनकी और सलमान खान की पहली मुलाकात साल 1998 में हुई थी। मीका ने कहा मुंबई में सलमान और वह एक ही स्टूडियो में शूट कर रहे थे। सलमान खान अपनी फिल्म ‘जानम समझा करो’ के लिए शूट कर रहे थे, और वो अपनी म्यूजिक एलबम के गाने ‘बोलियां’ के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। मीका ने कहा कि उनके म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर सलमान के दोस्त थे। जिसकी वजह से वह उनके सेट पर शूटिंग देखने आए । मीका सिंह ने अफसोस जताते हुए कहा कि उस वक्त उसमें समझ की कमी थी। जिसकी वजह से वह गर्मजोशी से नहीं मिल पाए थे। 

पहली बार फिल्म 'बॉडीगार्ड' में गाया गाना

मीका ने कहा कि करीब 12 बरस बाद उनके पास साल 2010 में म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया का कॉल आया। उन्हें सलमान खान के लिए पहली बार गाने का मौका मिला। मीका ने फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ का गाना ‘देसी बीट’ गाया  और इसी के साथ सलमान और उनकी दोस्ती की शुरूआत हुई। 

मीका सिंह ने फिल्म ‘किक’ के गाने ‘जुमे की रात’ से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। मीका ने कहा कि उन्होंने गाना रिकॉर्ड तो कर दिया, लेकिन उन्होंने इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया को कहा कि गला खराब होने की वजह से मेरी अवाज ठीक नहीं लग रही है। मीका ने कहा मुझे लग रहा था कि गाना रिजेक्ट हो जाएगा। लेकिन गला खराब होने के बावजूद सलमान खान,भूषण कुमार और साजिद नाडियावाल को गाना बहुत अच्छा लगा। जिसके बाद उन्होंने जोश-जोश में इस गाने के बारे में ट्वीट कर पूरी दुनिया बता दिया। 

 सलमान के भतीेजे ने कहा- चाचा आप चिल्ला रहे हैं

मीका ने बताया कि वो किसी काम के सिलेसिले में ‘बाली’ गए हुए थे। उन्हें वहां देर रात को सलमान खान का फोन आया। मीका ने कहा कि सलमान उन्हें अक्सर लेट नाइट दो या ढ़ाई बजे ही कॉल करते है। और  बताया कि अगर उस वक्त कोई उनका फोन न उठाए तो वह नाराज हो जाते हैं। मीका ने उनका फोन उठाया। सलमान उन्हें फिल्म ‘किक’ का ही दूसरा गाना ‘हैगओवर’ सुनाया। सलमान का गाना सुनकर मीका ने उनकी खूब तारीफ की। 

सलमान ने उसके बाद मीका को गाना- जुमे की रात अपनी आवाज में सुनाया। यह गाना सुनकर मीका टेंशन में आ गए। जिसके बाद उन्हें फिल्म में उनकी आवाज में रिकॉर्ड किए वर्जन को निकाले जाने का डर सताने लगा। 

फोन पर बात करते हुए सलमान ने अपने भतीजे से पूछा कि गाना कैसा लगा, तो भतीजे ने सलमान खान से कहा कि चाचा आप तो खा म खा चिल्ला रहे हैं। गाना मीका की आवाज में ही अच्छा है। मीका ने राहत की सांस ली, और गाना उन्हीं की आवाज में रिलीज हुआ। 

सलमान खान की महफिल

मीका ने बताया इस वाकिए के बाद उनकी और सलमान की बॉन्डिंग पहले से और ज्यादा मजबूत हुई। मीका ने कहा कि वह अक्सर उनके घर बिरयानी खाने के लिए जाते हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि उनके घर की बिरयानी खाने के लिए सुबह 6 बजे तक इंतजार करना पड़ता है। पूरी रात उनके गाने सुनने पड़ते हैं। उसके बाद बिरयानी खाने को मिलती हैं। जब महफिल सजती है तो सलमान खान दूसरों को ज्यादा गाने नहीं देते और खुद रात भर गाने गाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने