Salman Khan Biography: सलमान खान 2900 करोड़ रूपए की नेटवर्थ के मालिक, प्रेम नाम का कैरेक्टर हमेशा रहा लकी

Courtesy: X Salman khan 

Salman Khan Biography:  मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। सलमान के पिता सलीम खान जाने-माने फिल्म राइटर और मां सलमा एक हाउसवाइफ हैं। आमतौर पर माना जाता है कि सलमान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म मैंने प्यार किया से की थी। लेकिन असल में बतौर एक्टर सलमान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी। इस फिल्म में सलमान अभिनेत्री रेखा के देवर का किरदार निभाया था।


मैंने प्यार किया से मिली पहचान

ये बात सच है कि फिल्म मैंने प्यार किया की कामयाबी ने सलमान के एक्टिंग करियर को एक नई दिशा दी। लेकिन एक सफल फिल्म देने के बाद बाद भी उसके पास महीने तक कोई फिल्म नहीं थी। फिर किस्मत का पासा ऐसा पलटा कि फिर उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा।


लाइफ में कामयाबी और कॉन्ट्रोवर्सी पैरेलल रहीं

सलमान अपनी फिल्मों के लिए कम और पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। कहा जाता है कि कई एक्ट्रेस के साथ सलमान रिलेशन में रहे। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली,संगीता बिजलानी,ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ सलमान के रिश्तों की खबरें खूब चली। खासकर ऐश्वर्या राय के साथ अफेयर की वजह से सलमान सबसे ज्यादा विवादों में रहे। फिलहाल, सलमान खान सिंगल हैं और अपने पेरेंट्स के साथ रहते हैं। हालांकि, एक्ट्रेस लूलिया वंतूर के साथ उनके रिश्ते की खबरें बीच-बीच में आती रहती हैं। राजस्थान में काले हिरण के शिकार के मामले में जेल भी गए। यह मामला अभी भी कोर्ट में जारी है। वहीं, मुंबई में हिट एंड रन केस में भी उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस केस में सलमान बरी हो चुके हैं.


जब सलमान की वजह से शाहरुख ने चलते-चलते से ऐश्वर्या को निकाला!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म चलते-चलते में बतौर लीड शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन अजीज मिर्जा कर रहे थे। और शाहरुख खान इस फिल्म के निर्माता भी थे। फिल्म के मुहूर्त शॉट वाले दिन सलमान खान भी सेट पर पहुंचे। सलमान ने अपनी कार से ऐश्वर्या की कार में जोरदार टक्कर दे मारी। सलमान ने घंटो तक सेट पर जमकर हंगामा किया। जिसकी वजह से शूटिंग रूकी रही। इस घटना की वजह से शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय को फिल्म से निकाल दिया। उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया। 


सलमान से पंगा विवेक ओबेरॉय को पड़ा भारी

कहा जाता है कि सलमान और ऐश्वर्या फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान करीब आए। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। लेकिन कथित तौर ये रिश्ता साल 2002 में टूट गया। सलमान के साथ ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय की डेटिंग की खबरें आनेवाली लगी। जिसकी वजह से सलमान और विवेक के बीच विवाद शुरू हो गया। साल 2003 में विवेक ओबरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि ऐश्वर्या के चलते सलमान उनको धमकी दे रहे हैं। इसके बाद विवेक की इमेज पर बुरा असर पड़ा। और उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया। जिसका आरोप सलमान खान पर लगा।


कई एक्टर के गॉडफादर 

सलमान खान कई एक्टर्स के गॉडफादर कहे जाते है। सलमान ने स्नेहा उलाल,जरीन खान,सोनाक्षी सिंहा,सूरज पंचोली,सई मांजरेकर,कटरीना कैफ,आयुष शर्मा,जहीर इकबाल जैसे एक्टर-एक्ट्रेस को काम दिलाने में मदद की। संगीतकार हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद को सलमान ने अपनी फिल्मों के जरिए ब्रेक दिया।


हिट और फ्लॉप फिल्में

हिट फिल्म- मैंने प्यार किया,हम आपके हैं कौन,हम साथ-साथ हैं, हम दिल दे चुके सनम,तेरे नाम,वांटेड,दबंग,बॉडीगार्ड,प्रेम रतन धन पायो,एक था टाइगर, किक, टाइगर जिंदा है,सुल्तान,बजरंगी भाईजान।

फ्लॉप फिल्में- अंतिम,किसी भाई किसी की जान,भारत,ट्यूबलाइट,सलाम ए इश्क,जान ए मन, तुमको न भूल पाएंगे, क्योंकि,लंदन ड्रीम्स,युवराज,गॉड तुसी ग्रेट हो।


नेटवर्थ में इजाफा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपए है। सलमान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। विज्ञापन और टीवी शो होस्ट करने से भी सलमान खान की इनकम में लगातार इजाफा हुआ है। सलमान फिल्में और टीवी शो भी प्रोड्यूस करते हैं। साथ ही उन्होंने ने कई स्टार्टअप और रियल एस्टेट में भी निवेश किया है।


बिग बॉस के होस्ट

मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस को सलमान खान लंबे अर्से से होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस सीजन-4 से सलमान इस शो होस्ट कर रहे हैं। जिसका सिलसिला साल 2011 से लगातार जारी है। सलमान छोटे पर्दे पर किसी भी शो के सबसे मंहगे होस्ट माने जाते हैं। इस शो के इंडियन फॉर्मेट की सफलता का श्रेय सलमान खान को दिया जाता है। 


15 फिल्मों में प्रेम नाम का किरदार निभाया

सलमान खान के लिए प्रेम नाम काफी लकी रहा है। उन्होंने कई फिल्मों में प्रेम नाम का किरदार निभाया है। जिसका शुरूआत फिल्म मैंने प्यार किया से हुई। हम आपके हैं कौन,हम साथ-साथ हैं,प्रेम रतन धन पायो,पार्टनर,जुड़वा,बीवी नंबर 1,दिवाना मस्ताना,रेडी,मैरीगोल्ड,टू फॉल इन लव,कहीं प्यार ना हो जाए,चल मेरे भाई और अंदाज अपना-अपना में भी प्रेम नाम का किरदार निभाया हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्में कामयाब रहीं।

 

सेलेब्स को फिटनेस ट्रेनिंग दी

सलमान खान को फिटनेस फ्रीक माना जाता है। वह सालों से अपनी फिटनेस को लेकर एक्टिव दिखते हैं। अपने पर्सनल जिम में सलमान ने कई सेलेब्स को फिटनेस ट्रेनिंग दी है. रितिक रोशन,सूरज पंचोली,अर्जुन कपूर जैसे सेलेब्स को सलमान खान ने अपने जिम में फिटनेस ट्रेनिंग दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने